
नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 की मेगा नीलामी से पहले रविवार को इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज अन्या श्रुबसोल को सहायक कोच नियुक्त किया है। श्रुबसोल नवनियुक्त मुख्य कोच मालोलन रंगराजन के साथ काम करेंगी, जिन्होंने ल्यूक विलियम्स की जगह ली है।
अपने खेल के दिनों में विश्व क्रिकेट की शीर्ष तेज गेंदबाजों में से एक श्रुबसोल 2017 महिला विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थीं। वह फाइनल में भारत के खिलाफ 47 रन देकर 6 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच भी रहीं। अन्या श्रुबसोल ने साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उनके नाम 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं।
द हंड्रेड महिला प्रतियोगिता में खिलाड़ी-कोच की भूमिका निभाने के बाद श्रुबसोल कोचिंग अनुभव के साथ आरसीबी में शामिल हुई हैं।
श्रुबसोल की नियुक्ति पर मुख्य कोच रंगराजन ने कहा, अन्या अपने साथ अनुभव और नेतृत्व का खजाना लेकर आई हैं। वह हमारी गेंदबाजी इकाई की देखरेख करेंगी और हमारे थिंक टैंक की एक अभिन्न सदस्य के रूप में काम करेंगी। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह टीम के साथ सहजता से घुल-मिल जाएंगी और मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह महत्वपूर्ण प्रभाव डालेंगी।
आरसीबी ने चार खिलाड़ियों को किया है रिटेन
महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को होना है। इससे पहले सभी टीमों ने बीते दिनों रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। आरसीबी ने भी अपने चार प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने की घोषणा की थी। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में कप्तान स्मृति मंधाना (3.5 करोड़ रुपये), विकेटकीपर ऋचा घोष (2.75 करोड़ रुपये), ऑलराउंडर एलिस पेरी (2 करोड़ रुपये) और स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल (60 लाख रुपये) शामिल हैं। इन सभी 4 खिलाड़ियों पर आरसीबी ने कुल 8.85 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। अब ऑक्शन में फ्रेंचाइजी के पास 6.15 करोड़ रुपये बचे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह