
प्रयागराज, 01 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन (यूपीबीएसए) के तत्वावधान में आयोजित राजा राम कुमार भार्गव स्मृति राज्य स्तरीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियनशिप में प्रयागराज के अली जहेब, लखनऊ के अशर अबरार, शोभित चंद्रा, अनुभव शुक्ला और अलीगढ़ के बिलाल जैदी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली है।
बिशप जॉर्ज स्कूल एंड कॉलेज में सोमवार को प्रतियोगिता के सातवें दिन प्रयागराज के अली जहेब ने लखनऊ के रोहित गंगवार को हराया। अली ने पहला फ्रेम 69-2 से जीता। रोहित ने वापसी करते हुए दूसरा फ्रेम 54-17 से और फ्रेम 57-46 से जीतकर 2-1 की बढ़त ले ली। अली ने शानदार वापसी करते हुए चौथा फ्रेम 57-53 जीतकर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। आखिरी फ्रेम में रोहित ने एक ब्राउन मिस कर दिया और अली को फ्रेम 63-49 से जीतने का मौका दे दिया।
लखनऊ के अशर अबरार ने मोहम्मद वसीउल्लाह को 3-2 से हराया। पहले फ्रेम में वसीउल्लाह ने अशर के 39 के मुकाबले 63 स्कोर किया। अशर ने दूसरा फ्रेम एकतरफा करते हुए 84-1 अंक बनाये। वसीउल्लाह ने तीसरे फ्रेम में अच्छी वापसी की और उसे 64-53 से जीत लिया, लेकिन अशर ने अगला फ्रेम फिर से 70-21 से जीतकर मैच बराबरी कर ली। आखिरी फ्रेम में अशर ने 64-34 से जीत दर्ज करके वसीउल्लाह को 3-2 से हरा दिया।
लखनऊ के शोभित चंद्रा ने प्रयागराज के मोहम्मद आमिर को 3-2 से हराया। अनुभवी शोभित ने अपनी क्यूइंग स्किल्स दिखाते हुए आमिर को 37-55, 87-31, 50-57, 68-10, 56-36 से हराया। लखनऊ के अनुभव शुक्ला ने प्रयागराज के पुष्पेंद्र सिंह को लगातार तीन फ्रेम 65-11, 51-11, 58-23 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। अलीगढ़ के बिलाल जैदी ने प्रयागराज के मोबिन खान को लगातार तीन फ्रेम 60-30, 50-43, और 56-32 से हराकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र