अंतरमहाविद्यालयी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की टीम जीती

युगवार्ता    10-Dec-2025
Total Views |
अंतरमहाविद्यालयी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की विजेता टीम ट्रॉफी के साथ।


मुरादाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। दयानंद आर्य कन्या डिग्री में महाविद्यालय की खेल समिति द्वारा गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतरमहाविद्यालयी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हुई। जिसमें दयानंद डिग्री कॉलेज की टीम विजेता बनी। फाइनल मैच में हिन्दू कॉलेज एवं दयानन्द आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया तथा दयानन्द कॉलेज की टीम ने 34-8 पॉइंट्स से प्रतियोगिता में जीत हासिल की।

प्रतियोगिता दयानंद डिग्री कॉलेज की इस प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों ने मुख्य रूप से भाग लिया, जिसमें 3 महाविद्यालय केवल ट्रायल मैचों के लिए उपस्थित हुए।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ कॉलेज के प्रबंधक ने बतौर मुख्य अतिथि किया। विशेष अतिथि के रूप में संतोष रानी गुप्ता उपस्थित रही।, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विश्वविद्यालय से पर्यवेक्षक प्रो. अनिल चौहान (केजीके कॉलेज) ने सम्पूर्ण आयोजन की निगरानी करते हुए विश्वविद्यालय की ओर से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। जिला बास्केटबॉल संघ से विशेषज्ञ मोहित चौधरी (संयुक्त सचिव, जिला बास्केटबॉल संघ) तथा जिला बास्केटबॉल संघ के निर्णायक गण मैच संचालन में सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

पहले राउंड में ट्रायल के लिए आई हुई खिलाड़ियों के बीच मैच कराया गया। फाइनल मैच में हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद एवं दयानन्द आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, मुरादाबाद की टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया तथा दयानन्द कॉलेज की टीम ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की। खिलाड़ियों ने बेहतरीन पासिंग, डिफेंस और स्कोरिंग कौशल का परिचय देते हुए प्रतियोगिता को रोमांचक बनाया। प्रतियोगिता के समापन पर सभी अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए तथा खिलाड़ियों को भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचने की शुभकामनाएँ दीं। प्रतियोगिता का संचालन आयोजक सचिव अनीता फर्स्वाण ने किया तथा खेल समिति की संयोजिका डॉ नीतू सिंह ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला बास्केटबॉल संघ का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगी को सम्पन्न कराने खेल समिति की सदस्या प्रो सन्तोष सिंह, डॉ छाया रानी एवं डॉ कंचन सिंह का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Tags