डीसी स्कूल कप : तीसरे दिन शौर्य मेंदिरत्ता की शानदार गेंदबाजी और गोलू डांगी की तूफानी पारी से रोमांचक रहे मुकाबले

युगवार्ता    10-Dec-2025
Total Views |
डीसी स्कूल कप


नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। डीसी स्कूल कप के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी रहा। लक्ष्मण पब्लिक स्कूल के शौर्य मेंदिरत्ता ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि अमेरिकन एड्यू ग्लोबल स्कूल के गोलू डांगी ने केवल 44 गेंदों पर 85 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा।

दिन के पहले मुकाबले में लक्ष्मण पब्लिक स्कूल ने जीडी गोयनका वसंत विहार को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का निर्णय टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। ताजी पिच का पूरा लाभ उठाते हुए लक्ष्मण पब्लिक स्कूल के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को केवल 62 रनों पर समेट दिया।

शौर्य मेंदिरत्ता ने 4 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जबकि कप्तान आर्यन कपूर और रूविक मल्होत्रा ने 2-2 विकेट लेकर शानदार सहयोग दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण पब्लिक स्कूल की टीम ने मात्र 6.5 ओवर में बिना विकेट खोए जीत दर्ज कर ली। रूविक मल्होत्रा ने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 45 रन बनाए।

दूसरे मुकाबले में अमेरिकन एड्यू ग्लोबल स्कूल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। ओपनर गोलू डांगी ने सिर्फ 44 गेंदों पर 85 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि अंकुश चौधरी ने 55 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

वंस अरोड़ा ने 3/28 लेकर स्ट. मार्क्स स्कूल के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, लेकिन टीम जवाबी कोशिश में पीछे रह गई। स्ट. मार्क्स की ओर से वंस अरोड़ा ने 43 गेंदों पर 59 रनों की जुझारू पारी खेली, मगर शुभ तोमर, वत्सल और दक्ष कौशिक ने 2-2 विकेट लेकर उनकी टीम को 126 पर समेट दिया। नतीजा—अमेरिकन एड्यू ग्लोबल स्कूल ने मुकाबला 42 रन से जीत लिया।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags