कर्नाटक : चार दिन में चार बाघ शावकों की मौत

युगवार्ता    10-Dec-2025
Total Views |
Tiger


मैसूर, 10 दिसंबर (हि.स.)। कर्नाटक के मैसूर जिले के हुनसूर तालुक के गौदानकट्टे गांव में पकड़े गए बीमार चाराें शावकाें की माैत हाे गई है।चाैथे शावक की बीते राेज कुरगल्ली रिहैबिलिटेशन सेंटर में माैत हुई है। चार दिन में चाराें बाघ शावकाें की माैत का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ

है। भोजन की कमी के चलते बीमार पड़ने के बाद इन शावकों की मौत होना माना जा रहा है, लेकिन पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट

हाेगा।

दरअसल, 28 नवंबर को गौदानकट्टे गांव में चार शावकों के साथ एक बाघिन को देखा गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने उसी दिन देर रात एक रेस्क्यू अभियान चलाकर बाघिन काे ताे पकड़ लिया था, लेकिन चाराे शावक नहीं पकड़े जा सके थे।इसके बाद बाघिन काे इलाज के लिए पुनर्वास केंद्र में भेज दिया गया था। इसके दाे दिन बाद वनविभाग के कर्मियाें ने चाराे शावकाें काे भी पकड़

लिया था। दो दिन तक अपनी मां से अलग रहने से भूखे शावक बीमार और कमजाेर हाे गए थे। इन चाराे शावकाें काे भी इलाज के लिए कुरगल्ली पुनर्वास केंद्र भेजा गया था। इस पुनर्वास केंद्र में एक-एक कर चाराे शावकाें की माैत हाे गई। खबर के मुताबिक बाघ के एक बच्चे की मौत 6 दिसंबर को हुई थी। इसके बाद अगले दिन 7 दिसंबर काे दाे शावकाें की माैत हाे गई। बाद में चौथे शावक की मौत भी मंगलवार को हाे गई। मादा बाघ स्वस्थ बताई जा रही है।

इस संबंध में हुनसूर रीजनल फॉरेस्ट डिवीजन के डीसीए महम्मद याजुद्दीन ने बताया कि पकड़ने के बाद मां और चाराे शावकाें को इलाज के लिए कुरगल्ली रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा गया, लेकिन शावक ठीक से खाना नहीं खा रहे थे, जिसके कारण वे बीमार पड़ गए और चार दिन के अंदर चार शावकों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शावकों का पोस्टमार्टम किया गया है और उनके अंगों को बेंगलुरु की एक लैब में भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Tags