
चेन्नई, 10 दिसंबर (हि.स.)। भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने तमिलनाडु 2025 में खेले गए एफआईएच जूनियर वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए पहली बार ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। मेजबान टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 11 मिनट में चार गोल दागकर 4-2 से धमाकेदार जीत हासिल की।
भारत का तूफानी पलटवार
अर्जेंटीना ने निकोलस रोड्रिगेज (3’) और सैंटियागो फर्नांडीज (44’) के गोल से 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन अंतिम क्वार्टर में भारत ने अद्भुत वापसी करते हुए खेल का रुख पलट दिया।
49वें मिनट में अंकित पाल, 52वें मिनट में मनमीत सिंह, 57वें मिनट में शारदानंद तिवारी और 58वें मिनट में अनमोल एक्का ने गोल दागकर भारत को जीत दिलाई।
भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक हॉकी खेली और कई मौकों पर अर्जेंटीना की डिफेंस पर दबाव बनाया। दूसरे हाफ में भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार पेनल्टी कॉर्नर बनाए और गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह ने शानदार डबल सेव कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा।
जब मैच में 10 मिनट बचे थे, तब भारत ने पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल दागा और फिर लगातार आक्रमण करते हुए मुकाबले पर पूरी पकड़ बना ली। अंतिम मिनटों में अर्जेंटीना ने गोलकीपर हटाकर आक्रामक खेल दिखाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस अडिग रहा।
खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
ऐतिहासिक जीत के बाद हॉकी इंडिया ने घोषणा की कि खिलाड़ियों को 5-5 लाख रुपये और सपोर्ट स्टाफ को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। भारत की यह जीत जूनियर हॉकी इतिहास के सबसे यादगार पलों में शामिल हो गई है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय