कॉमनवेल्थ खो-खो चैंपियनशिप का पहला संस्करण अगले साल 9 मार्च से, भारत करेगा मेजबानी

युगवार्ता    10-Dec-2025
Total Views |
खो-खो का खेल


नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। भारत वर्ष 2026 में पहली बार कॉमनवेल्थ खो-खो चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता 9 मार्च से 14 मार्च, 2026 तक आयोजित की जाएगी। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने इस आयोजन को भारत में कराने की औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रतियोगिता में 24 से अधिक कॉमनवेल्थ देशों की भागीदारी की संभावना है।

प्रतिभागी देश यूरोप, अफ्रीका, एशिया, ओशिनिया और अमेरिका—इन पांचों महाद्वीपों से होंगे, जिससे यह चैंपियनशिप वैश्विक स्तर पर व्यापक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगी। उल्लेखनीय है कि कॉमनवेल्थ 56 स्वतंत्र देशों का संघ है, जिनकी संयुक्त जनसंख्या लगभग 2.7 बिलियन है।

इस चैंपियनशिप को भारत में पारंपरिक खेल खो-खो के विकास की दिशा में एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है। यह आयोजन इसी वर्ष जनवरी में नई दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित प्रथम खो-खो विश्व कप के बाद सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा। उस विश्व कप में छह महाद्वीपों के 23 देशों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 20 पुरुष और 19 महिला टीमों ने प्रतिस्पर्धा की थी।

खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव उपकार सिंह विरक ने एक बयान में कहा, “हम आयोजन स्थल के चयन को लेकर कई राज्यों के साथ चर्चा कर रहे हैं और शीघ्र ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 2030 के कॉमनवेल्थ खेलों के संभावित मेजबान अहमदाबाद से पहले, हमें विश्वास है कि यह चैंपियनशिप खो-खो को दोहा एशियन गेम्स 2030, कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 और ब्रिस्बेन ओलंपिक 2032 जैसे वैश्विक मंचों पर शामिल कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags