
- नौसेना प्रमुख ने ब्राजीलियन नेवी के कमांडर से वार्ता में कई अहम मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया
नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। ब्राजील के चार दिवसीय दौरे पर गए नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने बुधवार को ब्राजीलियन नेवी के कमांडर एडमिरल मार्कोस सैम्पाइओ ओल्सन से मुलाकात की। भारत-ब्राजील के बीच बढ़ते नौसैनिक सहयोग को मजबूत करने के मकसद से बातचीत हुई, जिसमें ऑपरेशनल जुड़ाव, ट्रेनिंग का आदान-प्रदान, हाइड्रोग्राफिक सहयोग, जानकारी शेयर करने और समुद्री डोमेन के बारे में जागरुकता बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
नौसेना के मुताबिक रक्षा उद्योग, प्रौद्योगिकी विकास, नवाचार, सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान और दोनों नौसेनाओं के बीच क्षमता निर्माण क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर भी बातचीत हुई। भारत और ब्राजील के बीच समुद्री साझेदारी मजबूत होने से ग्लोबल मैरीटाइम कॉमन्स ग्लोबल साउथ में स्थिरता लाने में मिलेगी। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय नौसेना और ब्राजील की नौसेना के बीच मजबूत और बढ़ती समुद्री साझेदारी को सुदृढ़ करना है। यह भारत-ब्राजील व्यापक सामरिक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी 12 दिसंबर तक ब्राजील की आधिकारिक यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान वे ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो, ब्राजील सशस्त्र बलों के संयुक्त स्टाफ प्रमुख एडमिरल रेनाटो रोड्रिग्स डी अगुइर फ़्रेयर के साथ विचार-विमर्श करेंगे। उनकी यह यात्रा द्विपक्षीय समुद्री सहयोग की समीक्षा करने, परिचालन-स्तरीय संबंधों को बढ़ाने और दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशने का मौका प्रदान करेगी। इस यात्रा में परिचालन कमांडों के साथ बैठकें, नौसैनिक अड्डों और ब्राजील की नौसेना के शिपयार्डों का दौरा भी होगा।
बातचीत के दौरान साझा समुद्री प्राथमिकताओं, नौसैनिक अंतर-संचालन, क्षमता निर्माण और व्यापक दक्षिण-दक्षिण सहयोग सहित बहुपक्षीय ढांचे के भीतर सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। नौसेना प्रमुख की यह यात्रा समुद्री सुरक्षा, व्यावसायिक आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में ब्राजील की नौसेना के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। इससे वैश्विक समुद्री क्षेत्र में स्थिरता लाने में योगदान मिलेगा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम