26वें जोधपुर पोलो सीजन 2025 का आगाज, पहले दिन लो गोल टूर्नामेंट शुरू

युगवार्ता    10-Dec-2025
Total Views |
jodhpur


जोधपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में 26वां जोधपुर पोलो सीजन 2025 गुरुवार से महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो ग्राउंड, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेद सिंह एयरपोर्ट रोड पाबूपुरा पर शुरू हुआ। यह आयोजन 17 जनवरी तक चलेगा।

जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि 26वां पोलो सीजन 2025 में पांच टूर्नामेंट व दस एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे। पोलो सीजन में पांच टूर्नामेंट होंगे। इसमें आज लो गोल टूर्नामेंट शुरू हुआ जो 13 दिसम्बर तक होगा।

इसके बाद 14 से 17 दिसम्बर तक उम्मेद भवन पैलेस कप 4 गोल, एचएच महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल 23 से 28 दिसम्बर, राजपूताना व सेन्ट्रल इण्डिया कप 8 गोल चार से 11 जनवरी व 12 से 17 जनवरी 6 के मध्य महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 8 गोल होगा। नाथावत ने बताया कि सीजन में 10 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे, इसमें 18 दिसम्बर को ब्रिटिश पोलो डे, 21 दिसम्बर को इंडियन एयर फोर्स लोंगेवाला पोलो कप होगा। 25 दिसम्बर को भंवर बाईजी लाल वारा राजे पोलो कप, 28 दिसम्बर को लेडीज इन्टरनेशनल पोलो कप का प्रदर्शन मैच, 29 दिसम्बर को महाराजा सरदार सिंह मेमोरियल कप, पांच जनवरी को इंडियन नेवी एडमिरल पोलो कप, छह जनवरी को आर्मी कमाण्डर्स कप, सात जनवरी को मेजर ठाकुर सरदार सिंह जसोल मेमोरियल कप, आठ जनवरी को हरमेश कप, व अबूसियर कप 14 जनवरी को खेला जाएगा। ये सभी एकदिवसीय मैच दोपहर तीन बजे होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Tags