कोलकाता हवाई अड्डे पर सभी सेवाएं सामान्य, यात्रियों को मिल रही है निर्बाध सुविधा

युगवार्ता    10-Dec-2025
Total Views |
नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा


कोलकाता, 10 दिसंबर(हि.स.)।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सभी सेवाएं पूर्णतः सामान्य हैं। विमानों का आगमन और प्रस्थान सुचारू रूप से जारी है तथा यात्री सुविधा से जुड़ी सभी व्यवस्थाऐं बिना किसी अवरोध के संचालित हो रही हैं।

एएआई कोलकाता हवाई अड्डे के बुधवार को जारी बयान के अनुसार, यात्रियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विमान सेवाओं, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भूमिसेवा एजेंसियों और अन्य सभी परिचालन इकाइयों के साथ निरंतर समन्वय किया जा रहा है। चेक-इन काउंटर, सुरक्षा जांव क्षेत्र, आव्रजन विभाग और सामान बैल्ट जैसे प्रमुख यात्री स्पर्श-बिंदुओं पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि यात्रियों को समय पर सहायता मिल सके।

हवाई अड्डे पर सहायता केंद्र और सूचना काउंटर चौबीसों घंटे कार्यरत हैं। साथ ही यात्रियों को आवश्यक जानकारी नियमित उद्घोषणाओं के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। हवाई अड्डा प्रबंधन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे जारी परामर्शों का पालन करें तथा उड़ान संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए अपनी संबंधित विमान सेवा से संपर्क करें।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

Tags