बिना ट्रैफिक रोके पहली बार हो रहा है स्टेशन पुनर्विकास : रेल मंत्री

युगवार्ता    10-Dec-2025
Total Views |
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उत्तर देते हुए


नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से जुड़े प्रश्नों पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि स्टेशन पुनर्विकास अत्यंत जटिल प्रक्रिया है, जिसमें ट्रैफिक रोके बिना बड़े स्तर पर निर्माण कार्य करना शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आजादी के बाद पहली बार इस तरह का व्यापक स्टेशन रीडेवलपमेंट कार्य हाथ में लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य धर्मेंद्र यादव द्वारा पूछे गए प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि देश में स्टेशन विकास एक नई तरह की चुनौती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि चंडीगढ़ जैसे स्टेशनों पर भारी निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन ट्रैफिक को बंद नहीं किया गया। जबकि कई देशों में स्टेशन पुनर्विकास के दौरान तीन-चार वर्षों तक ट्रैफिक रोक दिया जाता है, परंतु भारत में भारी यातायात के चलते ऐसा संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां मैसिव ट्रैफिक और मूवमेंट के बीच सेफ्टी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रीडेवलपमेंट का काम किया जा रहा है। यह नया अनुभव है और पहली बार इतने बड़े पैमाने पर ऐसा कार्य हो रहा है, इसलिए सभी सुझावों का स्वागत है। सांसदों से किसी भी सुधार के सुझाव पर हम तुरंत कार्रवाई करेंगे।

इस दौरान केरल के एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हैबी ईडन के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि स्टेशनों से जुड़े सभी परिवहन मोड—बस, मेट्रो और अन्य को स्टेशन डिज़ाइन में एकीकृत करना अमृत भारत स्टेशन योजना का मुख्य सिद्धांत है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि नई दिल्ली स्टेशन के पुनर्विकास में डीटीसी बसें, मेट्रो और सड़क परिवहन सभी को एक-दूसरे से समन्वित रूप में जोड़ा जा रहा है।

मंत्री ने आश्वासन दिया कि एर्नाकुलम स्टेशन के मास्टर प्लान में उठाए गए बिंदु की वह स्वयं समीक्षा करेंगे और संबंधित सांसद को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags