मोनाल कप 2025: सचिवालय ‘ए’ और डेंजर्स सेमीफाइनल में

युगवार्ता    10-Dec-2025
Total Views |
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेते सागर कुमार


देहरादून, 10 दिसंबर (हि.स.)। सचिवालय ‘ए’ और सचिवालय डेंजर्स ने मोनाल कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टूर्नामेंट में बुधवार को महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स और सचिवालय ‘ए’ के बीच खेला गया।

टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 138 रन बनाए। टीम की ओर से पुष्पेंद्र लटवाल ने 33 रनों की उपयोगी पारी खेली। गेंदबाजी में टिकराज ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि सागर और आशुतोष को 2–2 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय ‘ए’ की टीम ने सागर की शानदार 59 रनों की पारी की बदौलत 17.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी में रमेश जोशी, नीरज और प्रदीप आगरी को एक-एक विकेट मिला।

इस प्रकार सचिवालय ‘ए’ ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। सागर कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

दूसरे क्वार्टरफाइनल में सचिवालय डेंजर्स और सचिवालय माइटी-11 आमने-सामने रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेंजर्स की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 133 रन बनाए, जिसमें मनोज बिष्ट के 32 रनों का अहम योगदान रहा। गेंदबाजी में अंकित नौटियाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी माइटी-11 की टीम दबाव में बिखर गई और महज 80 रनों पर ऑलआउट हो गई। प्रियांशु ने सबसे अधिक 16 रन बनाए, जबकि डेंजर्स की ओर से अमित तोमर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। इस तरह सचिवालय डेंजर्स ने मुकाबला 53 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अमित तोमर को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags