एशियन गेम्स 2026 के लिए गांधीनगर साईं केंद्र में लगाया गया कुराश का 25 दिवसीय राष्ट्रीय कोचिंग कैंप

युगवार्ता    10-Dec-2025
Total Views |
एशियन गेम्स 2026 की तैयारी को गति


नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। एशियन गेम्स 2026 में दमदार प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं) गांधीनगर केंद्र में कुराश का 25 दिवसीय सीनियर नेशनल कोचिंग कैंप जोरों पर है। यह कैंप भारत में कुराश के विकास और एशियन गेम्स 2026 में मजबूत चुनौती पेश करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

कैंप को साई की टारगेट एशियन गेम्स ग्रुप योजना के तहत मंजूरी दी गई है। कैंप में कुल 52 सदस्य हैं, जिनमें 48 खिलाड़ी और 4 कोच शामिल हैं, जो इस राष्ट्रीय तैयारी शिविर का हिस्सा हैं। इस कैंप के संचालन के लिए 1.12 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता एसिस्टेंस टू नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन योजना के तहत दी गई है।

कुराश कोच डॉ. शक्ति सिंह ने सरकार और साई का आभार जताते हुए कहा, “हमारे अधिकारियों ने दिन-रात मेहनत करके इस खेल को साई योजना में शामिल करवाने में अहम भूमिका निभाई है।”

उच्च स्तरीय तैयारी का केंद्र बना साई गांधीनगर

कैंप का उद्देश्य खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं, खेल विज्ञान सहायता, उपकरण, रिकवरी सपोर्ट और कोचिंग उपलब्ध कराना है। पुरुष और महिला दोनों वर्गों के खिलाड़ी सितंबर-अक्टूबर 2026 में होने वाले एशियन गेम्स के लिए व्यवस्थित तैयारी कर रहे हैं।

हालांकि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने कुराश की राष्ट्रीय खेल संघ (NSF) को मान्यता रद्द कर दी है, फिर भी साई यह सुनिश्चित कर रहा है कि भारतीय कुराश खिलाड़ी हाई-परफॉर्मेंस ट्रेनिंग प्राप्त करते रहें। यह कैंप संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की पहचान करने में भी सहायक होगा, जिन्हें आगे अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर दिया जाएगा।

पूर्व चयन ट्रायल और खिलाड़ियों का उत्साह

इस कैंप से पहले 17–19 सितंबर 2025 को साई भोपाल में ओपन राष्ट्रीय चयन ट्रायल हुए थे, जिन्हें साई की कुराश ऑर्गनाइजिंग कमेटी ने अंतरराष्ट्रीय मानकों, एंटी-डोपिंग नियमों और वीडियो आधारित स्कोरिंग प्रणाली के साथ आयोजित किया।

कैंप की कोच और दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता ज्योति लोहीया ने बताया, “साई ने हमारे खेल को आगे बढ़ाने का मौका दिया है। गांधीनगर में खिलाड़ियों को डाइट, मेडिसिन, थेरेपी, फिजियो और मसाज जैसी सभी सुविधाएँ मिल रही हैं। प्रशिक्षण की गुणवत्ता बेहद शानदार रही है और खिलाड़ी इन हफ्तों में काफी निखरे हैं। हमें भरोसा है कि वे आने वाली प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाएँगे।”

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags