- शांति योजना पर अगले दिनों में भी जारी रहेगा काम
पेरिस/बर्लिन/लंदन, 10 दिसंबर (हि.स.)। यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों के बीच फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक महत्वपूर्ण फोन कॉल किया। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया कि बातचीत लगभग 40 मिनट चली, जिसमें यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और चल रही शांति वार्ताओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
ब्रेटनी के सेंट मालो में एक जनसंवाद कार्यक्रम में देर से पहुंचने पर मैक्रों ने कहा, “मैं सेंट मालो टाउन हॉल में कुछ यूरोपीय सहयोगियों और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ यूक्रेन के मुद्दे पर फोन कॉल में शामिल था। करीब 40 मिनट तक हमने ऐसे विषय पर चर्चा की जो हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है।”
जर्मन सरकार ने भी पुष्टि की कि चांसलर फ्रेडरिक मर्ज इस कॉल में शामिल थे। उनके कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, तीनों यूरोपीय नेता मैक्रों, मर्ज और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ट्रंप के साथ “यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए जारी वार्ताओं की स्थिति” पर विचार-विमर्श किया।
बयान में कहा गया कि नेताओं ने सहमति जताई कि “आने वाले दिनों में शांति योजना पर गहन कार्य जारी रखा जाएगा” और वर्तमान समय को यूक्रेन तथा यूरो-अटलांटिक क्षेत्र की साझा सुरक्षा के लिए “निर्णायक क्षण” बताया गया।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान भी इसी भाव का प्रतिबिंब था। इसमें कहा गया, “प्रधानमंत्री ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ बातचीत की। नेताओं ने एक न्यायपूर्ण और टिकाऊ शांति की दिशा में प्रगति का स्वागत किया और यूक्रेन में जारी हिंसा को समाप्त करने की आवश्यकता दोहराई।”
फ्रांस की ओर से जारी आधिकारिक बयान भी लगभग समान था, जिसमें यूक्रेन संकट को एक साझा वैश्विक चिंता और शांति प्रयासों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया।
कॉल में शामिल चारों नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में बातचीत और तेज होगी, क्योंकि यह समय यूक्रेन की जनता और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए बेहद अहम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय