
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर गुरुवार शाम को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एऩडीए) के सभी सांसदों के लिए विशेष रात्रि भोज का आयोजन किया है। इस डिनर के लिए केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह सहित एनडीए के सभी सांसद पहुंचे। रात्रि भोज में जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी सांसदों को अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। सभी सांसद आपस में बातचीत भी करेंगे। एनडीए के सभी सांसदों को आमंत्रित करना अच्छी बात है। इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने आज हमें आमंत्रित किया है। उन्होंने एसआईआर का जिक्र करते हुए कहा कि इसके माध्यम से सरकार किसी को दबाना नहीं चाहती। वह सभी का उत्थान करना चाहती है। फर्जी मतदाता, जो हमारे देश के नागरिक नहीं हैं, जो नकली मतदाता हैं, इसलिए चुनाव आयोग ने एसआईआर के संबंध में जांच शुरू की है। विपक्ष जो चाहे कहे। हम सत्ता में आते रहेंगे और वे विपक्ष में ही रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनडीए के सांसदों के लिए आयोजित रात्रिभोज में जाने से पहले मीडिया से बातचीत में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम सभी एनडीए सांसद प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने सभी सांसदों को अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले इस विशेष डिनर के लिए सांसदों को राज्यवार ग्रुप में बांटा गया है। संबंधित राज्यों के मंत्री उनके संसद भवन से आवास तक आने के लिए बस की व्यवस्था की गई। सांसद 20-25 के ग्रुप में बस से पहुंचे। संसद लाइब्रेरी (जीएमसी बालयोगी सभागार) पर सभी सांसद एकत्रित हुए जहां से वे बसों में प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। यह डिनर एनडीए सांसदों के बीच एकजुटता दिखाने और बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए हो रहा है। बिहार चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद आयोजित हो रहे इस डिनर में प्रधानमंत्री सभी सांसदों से बात करेंगे और आगामी चुनावों को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी