तेलंगाना ग्राम पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस आगे

युगवार्ता    11-Dec-2025
Total Views |
Localbody Election


हैदराबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। तेलंगाना में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 84.28 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 45,15,141 वोटरों ने अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया।

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना में पंचायत चुनाव के पहले चरण के वोटों की गिनती जारी है। अब तक जारी नतीजों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के समर्थन वाले उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। आज हुए मतदान में, 3,834 सरपंच पदों के लिए 12,960 उम्मीदवार और 27,628 वार्ड मेंबर पदों के लिए 65,455 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

अब तक जारी नतीजों के मुताबिक कांग्रेस 1908, भारत राष्ट्र समिति 965, भाजपा 155, अन्य 425 उम्मीदवार विजयी हुए हैं।

बेटी ने मां को हराया

जगतियाल जिले के कोरुतला मंडल में थिम्मय्यापल्ले ग्राम पंचायत चुनाव में मां और बेटी के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ। थिम्मय्यापल्ले आरक्षित में एक पिछड़े वर्ग की महिला को सीट दी गई। इसके साथ ही भारतीय राष्ट्र समिति ने शिवरात्रि गंगव्वा को अपना समर्थन देने का ऐलान किया जबकि कांग्रेस ने उनकी बेटी सुमलता को समर्थन किया। मत गणना के बाद अधिकारियों ने सुमलता ने अपनी मां गंगव्वा को 91 वोटों से ज़्यादातर से हराया और उन्हें विजयी घोषित किया गया।

खम्मम ज़िले के रघुनाथपालेम मंडल के बद्यथंडा में वोटों की गिनती में गड़बड़ी हुई थी। शुरू में यह घोषित किया गया कि एक कांग्रेस समर्थक ने एक वोट से सरपंच का चुनाव जीता। दूसरी बार रीकाउंट में यह घोषित किया गया कि भारत राष्ट्र समिति उम्मीदवार 3 वोटों से जीता है।

कांग्रेस उम्मीदवार और उनके समर्थकों के आंदोलन के कारण अधिकारियों ने तीसरी बार वोटों की गिनती शुरू की। इसके कारण तनाव का माहौल बन गया और इसका परिणाम कल घोषित करने का निर्णय लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Tags