'हमारा शौचालय, हमारा भविष्य' अभियान के दौरान एक लाख से अधिक शौचालयों की मरम्मत

युगवार्ता    11-Dec-2025
Total Views |
हमारा शौचालय, हमारा भविष्य' अभियान


नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) और जल शक्ति मंत्रालय द्वारा 19 नवंबर से 10 दिसंबर चलाए गए ‘हमारा शौचालय, हमारा भविष्य’ अभियान में एक लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालयों (आईएचएचएल) और 5,500 से ज्यादा सामुदायिक शौचालयों (सीएससी) की मरम्मत और सौंदर्यीकरण किया गया। इस अभियान में 33 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के अनुसार, अभियान के दौरान सभी राज्यों में 49 हजार से अधिक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 32.70 लाख लोग शामिल हुए। इसमें तमिलनाडु और गुजरात राज्यों में सर्वाधिक लोग शामिल हुए। अभियान के दौरान 10,800 से अधिक सत्रों के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन और रेट्रोफिटिंग पर लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा 9800 स्कूलों में सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 6.8 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अभियान के दौरान स्वच्छता और शौचालयों की देखभाल के प्रति जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए 5,600 चौपालें और 3,800 दीवार चित्रकला गतिविधियों का आयोजन किया गया।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags