
सुरेन्द्रनगर 11 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के सुरेन्द्रनगर ज़िले में पाटडी तालुका के नवियाणी गांव के पास देर शाम भीषण दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, नवियाणी गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।नागरिकों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को हादसे की सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक मृतकों में दो सगे भाइयों सहित तीनों युवक आज सुबह एरवाड़ा गांव से बेचाराजी में अपनी नई नौकरी पर जाने के लिए निकले थे। दोनों भाइयों की आज नई नौकरी का पहला दिन था। लेकिन नवियाणी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।
दसाडा के पीआई वी.जे. मालवीय ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हुई है और प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक किसी अज्ञात ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारी थी। तीनों मृतक एरवाड़ा गांव के रहने वाले हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे