
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख डॉ. मोहन भागवत गुरुवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। वे यहां वीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
वे आज श्री विजयपुरम पहुंचेंगे और संघ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 12 दिसंबर को वे दक्षिण अंडमान के बेओदनाबाद में महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही वे डॉ. बीआर आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित कार्यक्रम में सावरकर के विचारों पर आधारित गीत का विमोचन भी करेंगे।
13 दिसंबर को श्री विजयपुरम के नेताजी स्टेडियम में संघ प्रमुख सभा को संबोधित करेंगे और 14 दिसंबर को उनकी वापसी का कार्यक्रम निर्धारित है।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश काल में वीर सावरकर को काला पानी की सजा के तहत अंडमान की सेलुलर जेल में कैद रखा गया था। वे 4 जुलाई, 1911 से 21 मई, 1921 तक पोर्ट ब्लेयर की जेल में रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश