

इम्फाल, 11 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज इम्फाल में आंतरिक रूप से विस्थापित (आईडीपी) लोगों से मुलाकात की और उनकी स्थिति तथा आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बातचीत के दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार हर समय उनके साथ खड़ी है और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य इन परिवारों को सुरक्षित आवास, स्थायी आजीविका और उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी देना है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार क्षेत्र में शांति और लगातार विकास का माहौल सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
मुर्मू ने विस्थापित परिवारों से सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सभी समुदायों के बीच सामंजस्य से ही स्थायी शांति और प्रगति का रास्ता प्रशस्त होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय