
इम्फाल, 11 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि हाल की मणिपुर हिंसा के बाद राज्य में शांति, सौहार्द और स्थिरता बहाल करना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मणिपुर के लोगों की पीड़ा और चिंताओं को दूर करने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। राष्ट्रपति ने गुरुवार शाम इम्फाल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में यह बात कही, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।
सिटी कन्वेंशन सेंटर में संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि मणिपुर दृढ़ता, साहस और असाधारण सांस्कृतिक विरासत की भूमि है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने खेल, सशस्त्र बलों, कला-संस्कृति और लोकसेवा जैसे क्षेत्रों में देश का गौरव बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर में सुरक्षा सुनिश्चित करने, सौहार्द को मजबूत करने और राज्य को स्थिरता तथा समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का लक्ष्य है कि विकास और प्रगति का लाभ मणिपुर के हर कोने तक पहुंचे।
राष्ट्रपति ने कहा कि मणिपुर दक्षिण-पूर्व एशिया से भारत के संबंधों का प्रवेशद्वार है और यहां के युवा, संस्कृति तथा प्राकृतिक सौंदर्य राज्य में असीम संभावनाएं पैदा करते हैं। उन्होंने राज्य की स्वावलंबी महिलाओं का उल्लेख करते हुए नूपी लान (महिला आंदोलनों) के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित किया।
उन्होंने विश्वास जताया कि घाटी और पहाड़ दोनों क्षेत्रों के लोग नए उत्साह और सामंजस्य के साथ आगे बढ़ेंगे और मणिपुर को खुशहाली की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
राष्ट्रपति ने लोगों से शांति, एकता और विकास के प्रयासों को पूरा सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर ऐसा मणिपुर बनाना है जहां हर बच्चा सुरक्षित महसूस करे, हर महिला सशक्त हो, हर समुदाय शामिल हो और हर नागरिक उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़े।
इससे पहले, राष्ट्रपति मुर्मु ने ऐतिहासिक मापाल कांगजेइबुंग में एक पोलो प्रदर्शनी मैच भी देखा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार