डी कॉक की तूफानी पारी और बार्टमैन की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया पस्त, 51 रन से जीती दक्षिण अफ्रीका

युगवार्ता    11-Dec-2025
Total Views |

- पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

चंडीदगढ़, 11 दिसंबर (हि.स.)। मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ।

दक्षिण अफ्रीका का धमाकेदार स्कोर, डी कॉक का धमाल

पहली ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (8) पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद क्विंटन डी कॉक और एडेन मार्करम ने भारतीय गेंदबाज़ों पर दबदबा बना लिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन की तेज साझेदारी की। मार्करम 29 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन डी कॉक की आक्रामकता थमी नहीं।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 26 गेंदों पर पचासा जमाया और 46 गेंदों में 90 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे। आखिर में डोनोवन फेरेरा (30 नाबाद, 16 गेंद) और डेविड मिलर (20 नाबाद, 12 गेंद) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर स्कोर को 213/4 तक पहुंचा दिया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए।

भारतीय शीर्ष क्रम की विफलता, तिलक ने संभाली पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। शुभमन गिल पहली गेंद पर बिना खाता खोले लौटे। अभिषेक शर्मा (17) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (5) भी जल्दी आउट हो गए।

अक्षर पटेल (21) और हार्दिक पंड्या (20) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन साझेदारी लंबी नहीं टिक सकी। लगातार पड़ते झटकों के बीच तिलक वर्मा ने एक छोर थामकर शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 34 गेंदों पर 62 रन ठोके और अपनी टीम को मैच में रखने का प्रयास किया। हालांकि, बाकी बल्लेबाज़ विशेष योगदान नहीं दे सके और भारत 19.1 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गया। जितेश शर्मा ने 27 रन बनाए।

बार्टमैन की गेंदबाजी़ ने भारत की उम्मीदें तोड़ीं

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटेनिल बार्टमैन ने अपने करियर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। लुंगी एनगिडी, मार्को यान्सेन और लूथो सिपाम्ला ने 2-2 विकेट हासिल कर भारत को बड़े झटके दिए।

सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर

दूसरा मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज़ में वापसी कर ली है। अब धर्मशाला में 14 दिसंबर को होने वाला तीसरा टी-20 मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags