मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

युगवार्ता    11-Dec-2025
Total Views |
फाईल फोटो: मुंबई एयरपोर्ट


मुंबई, 11 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई एयरपोर्ट के ईमेल पर गुरुवार को सुबह एक के बाद एक विदेशी विमानों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद एयरपोर्ट परिसर में पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही पुलिस धमकी भेजने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह एयरपोर्ट के ईमेल पर अज्ञात शख्स ने मैसेज भेजा है। ईमेल भेजने वाले का दावा है कि जापान, कनाडा, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट्स में विस्फोटक पहले ही रखे जा चुके हैं। फ्लाइट्स के टेकऑफ करने के करीब आधे घंटे बाद वे एक के बाद एक फटेंगे। यहीं नहीं, ईमेल में आगे कहा गया है कि अगर आप ऐसी मुसीबत से बचना चाहते हैं, तो दस मिलियन डॉलर तैयार रखें।

मुंबई पुलिस के एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस), साइबर विंग और एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स ने मिलकर जांच शुरू कर दी है। ईमेल का सोर्स, आईपी एड्रेस, मेल भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया मीडियम और उससे जुड़े टेक्निकल सबूत ढूंढने का काम चल रहा है। एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल पर सिक्योरिटी चेकिंग कड़ी कर दी गई है और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी एक्स्ट्रा चेकिंग के बाद ही जाने दिया जा रहा है।

पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है कि क्या इस मामले में आतंकी मकसद हैं या कोई पैसे ऐंठने के लिए हत्या करने की धमकी दे रहा है। सिक्योरिटी के लिहाज से एयरपोर्ट परिसर, बैगेज स्कैनिंग सिस्टम के साथ-साथ एयरक्राफ्ट की टेक्निकल चेकिंग भी कड़ी कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Tags