छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की आईईडी विस्फाेट से एक महिला घायल

युगवार्ता    12-Dec-2025
Total Views |
नक्सलियों के लगाए गए आईईडी विस्फाेट से एक महिला हुई घायल


बीजापुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के चुचकोंटा गांव में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से शुक्रवार काे एक ग्रामीण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

24वर्षीय लच्छी माड़वी जंगल में गाय चराने गई थी। जंगल के रास्ते पर चलते हुए वह नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गई। इससे जोरदार विस्फोट हुआ और उसके पैर में गंभीर चोटें आईं । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया है। फरसेगढ़ पुलिस के अनुसार नक्सली ग्रामीण क्षेत्रों में आईईडी लगाकर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका खामियाजा अक्सर निर्दोष नागरिकों को भुगतना पड़ता है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

_____________________

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Tags