हरमनप्रीत कौर के सम्मान में स्टैंड का नामकरण होने पर मंधाना ने दी अपने कप्तान को बधाई

युगवार्ता    13-Dec-2025
Total Views |
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना


नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को बधाई दी है। यह बधाई उन्हें उस खास मौके पर मिली, जब पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर के नाम पर एक स्टैंड का उद्घाटन किया। यह समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया था।

इस मौके पर स्टेडियम में दो नए स्टैंड खोले गए। एक स्टैंड भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम पर रखा गया, जबकि दूसरा स्टैंड पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम पर समर्पित किया गया।

उद्घाटन समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पीसीए अध्यक्ष अमरजीत मेहता मौजूद रहे। इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

बीसीसीआई ने इस समारोह का वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया। इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए स्मृति मंधाना ने लिखा, “बधाई हो हरमनप्रीत! महिला क्रिकेट के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है और मुझे आप पर गर्व है।”

वीडियो में हरमनप्रीत कौर ने इस सम्मान पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का बेहद भावुक और गर्व भरा पल है। उन्होंने कहा कि जिस मैदान पर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, उसी जगह उनके नाम पर स्टैंड बनना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने इसके लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का आभार भी जताया।

गौरतलब है कि हाल ही में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचा था। टीम इंडिया ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपनी पहली सीनियर आईसीसी महिला क्रिकेट ट्रॉफी जीती थी।

हरमनप्रीत कौर यह सम्मान पाने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। इससे पहले झूलन गोस्वामी और मिताली राज के नाम पर भी देश के प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों में स्टैंड बनाए जा चुके हैं। खास बात यह है कि हरमनप्रीत कौर इस समय सक्रिय क्रिकेटर होते हुए भी इस सम्मान को पाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान हरमनप्रीत कौर के साथ अमनजोत कौर और हरलीन देओल को 11-11 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। वहीं, विश्व कप विजेता भारतीय टीम के फील्डिंग कोच मुनिश बाली को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags