काशी-तमिल संगमम : तमिलनाडु से सातवां समूह पहुंचा काशी, पुष्पवर्षा के बीच किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

युगवार्ता    14-Dec-2025
Total Views |
काशी विश्वनाथ धाम में तमिलनाडु के सातवें दल का स्वागत


काशी विश्वनाथ धाम में तमिलनाडु के सातवें दल का स्वागत


वाराणसी, 14 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए तमिलनाडु से सातवां दल यहां पहुंचा है। रविवार काे इस दल के सदस्याें ने काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन किया।

तमिलनाडु से सातवां दल आज दाेपहर में यहां काशी विश्वनाथ के स्वर्णमंडित दरबार में पहुंचा। मंदिर के शास्त्रियों और अफसरों ने पुष्पवर्षा ,डमरू वादन और वेदध्वनि के बीच गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। दल के सदस्याें ने वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दाैरान तमिल के श्रद्धालुओं ने हर—हर महादेव, काशी विश्वनाथ जय शंभों का जयघोष किया। दर्शन पूजन के बाद दल के सदस्याें काे मंदिर परिसर का भ्रमण कराकर श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य और नव्य रूप को दिखाया गया। धाम में भ्रमण के दौरान मंदिर की भव्यता और दिव्यता के साथ वर्षगांठ पर सजावट देख तमिल श्रद्धालु आह्लादित दिखे। भ्रमण के दौरान सभी ने धाम के ऐतिहासिक स्वरूप, स्थापत्य कला, नवनिर्मित सुविधाओं और निरंतर बढ़ती श्रद्धा-धारा के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद दल के सदस्याें ने मंदिर के अन्नक्षेत्र में भोजन किया। तमिल से आये मेहमानाें ने मंदिर प्रबंधन, काशी और तमिल संगमम की परंपराओं की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की। कई श्रद्धालुओं ने काशी दाैरे काे यादगार बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Tags