
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बोली लगाने के दूसरे दिन 2.11 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जो इस इश्यू के लिए नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों की मजबूत मांग को दर्शाता है।
स्टॉक एक्सचेंजों पर सोमवार को उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस इश्यू को ऑफर किए गए 3,50,15,691 इक्विटी शेयरों के मुकाबले 7,38,73,206 बोलियां मिलीं। वहीं, आईपीओ का खुदरा हिस्सा और गैर-संस्थागत पोषण क्रमशः 0.83 और 3.79 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि योग्य संस्थागत निवेशक 2.91 गुना सब्सक्राइब हुए हैं। ये इश्यू 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, निवेशक इसे 16 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड का ये आईपीओ कुल 10,602.65 करोड़ रुपये का है और यह पूरी तरह से फ्रेश शेयर इश्यू पर आधारित है। कंपनी 4.90 करोड़ शेयर जारी करेगी। कंपनी को इस प्रस्ताव से कोई पूंजी प्राप्त नहीं होगी और प्राप्त राशि विक्रयकर्ता शेयरधारक को जाएगी। इस निर्गम का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी अपने सेक्टर में मजबूत स्थिति बनाए हुए है, जिससे निवेशकों के लिए यह आईपीओ और आकर्षक बन गया है। ये कंपनी एक्टिव म्यूचुअल फंड क्वार्टरली एवरेज एसेट्स अंडर मैनेजमेंट के मामले में देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर 30 सितंबर, 2025 तक 13.3 फीसदी था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर