दस खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए डॉर्टमुंड की जीत फिसली, फ्राइबर्ग से 1-1 की बराबरी

युगवार्ता    15-Dec-2025
Total Views |
डॉर्टमुंड के पास्कल ग्रॉस (बाएं) और जूलियन रायर्सन (दाएं)


फ्राइबर्ग, 15 दिसंबर (हि.स.)।

बुंडेसलीगा में बोरूसिया डॉर्टमुंड रविवार को फ्राइबर्ग के खिलाफ 1-1 की बराबरी पर रुक गया। दूसरे हाफ की शुरुआत में जोबे बेलिंगहैम के रेड कार्ड के बाद डॉर्टमुंड को भारी नुकसान उठाना पड़ा और टीम 75वें मिनट में गोल खाकर बढ़त गंवा बैठी। इस ड्रॉ के साथ डॉर्टमुंड दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका चूक गया।

मैच के पहले हाफ में डॉर्टमुंड पूरी तरह हावी रहा। टीम ने कई सुनहरे मौके गंवाए और 21वें मिनट में कार्नी चुक्वुएमेका का शॉट पोस्ट से टकराया। आखिरकार 31वें मिनट में रामी बेन्सेबैनी ने नजदीक से गोल कर डॉर्टमुंड को 1-0 की बढ़त दिलाई।

हालांकि, 53वें मिनट में मैच का रुख बदल गया, जब जोबे बेलिंगहैम को फिलिप ट्रू पर आखिरी खिलाड़ी के तौर पर फाउल करने के चलते रेड कार्ड दिखाया गया। यह फाउल गोलकीपर ग्रेगर कोबेल की एक गलत पास के बाद हुआ।

एक खिलाड़ी ज्यादा होने का फायदा उठाते हुए फ्राइबर्ग ने दबाव बढ़ाया। 64वें मिनट में ट्रू का कर्लिंग शॉट बाहर चला गया, जबकि 73वें मिनट में कोबेल ने युइतो सुजुकी के शॉट को बार पर टिप कर दिया। लेकिन 75वें मिनट में लुकास होलर ने शानदार नियंत्रण के बाद वॉली मारकर गेंद को टॉप कॉर्नर में डालते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।

मैच के अंतिम क्षणों में फ्राइबर्ग ने एक और गोल किया, लेकिन उसे ऑफसाइड करार दिया गया।

इस ड्रॉ के बाद डॉर्टमुंड 29 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और दूसरे स्थान पर मौजूद आरबी लाइपजिग के बराबर अंकों पर है, जिसे शुक्रवार को यूनियन बर्लिन से 1-3 की हार झेलनी पड़ी। शीर्ष पर बायर्न म्यूनिख 37 अंकों के साथ बना हुआ है और रविवार को मेनज़ 05 के खिलाफ खेलकर अपनी बढ़त और बढ़ा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags