
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में भारतीय महिला निशानेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन जारी है। डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और उभरती स्टार सिमरनप्रीत कौर बरार ने महिला 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल स्पर्धा में क्रमशः सीनियर और जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेले गए सीनियर महिला फाइनल में मनु भाकर ने बेहतरीन एकाग्रता और अनुभव का परिचय देते हुए 36 हिट्स के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने कर्नाटक की दिव्या टी.एस. को चार अंकों से पीछे छोड़ा, जिन्हें 32 हिट्स के साथ रजत पदक मिला। वहीं अंजलि चौधरी ने 28 हिट्स लगाकर कांस्य पदक हासिल किया।
क्वालिफिकेशन राउंड में दिव्या टी.एस. ने शीर्ष स्थान पाया था, जबकि मनु भाकर ने चौथे स्थान से फाइनल में प्रवेश किया और निर्णायक मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए खिताब जीत लिया।
जूनियर महिला वर्ग में सिमरनप्रीत कौर बरार ने अपनी लगातार शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 39 हिट्स के साथ स्वर्ण पदक जीता। यह प्रदर्शन उनके बढ़ते अंतरराष्ट्रीय कद को भी दर्शाता है। द्वारम प्रणवी को रजत पदक मिला, जबकि हरियाणा की पलक ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
टीम स्पर्धाओं में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। महिला टीम 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में महाराष्ट्र की टीम ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट को रजत और हरियाणा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। जूनियर महिला टीम स्पर्धा में आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट ने शीर्ष स्थान हासिल किया, दिल्ली ने रजत और पंजाब ने कांस्य पदक जीता।
68वीं एनएससीसी की प्रतिस्पर्धाएं आगे भी जारी रहेंगी। 16 दिसंबर को पुरुष स्कीट स्पर्धाएं नई दिल्ली में होंगी, जबकि महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स फाइनल भोपाल में आयोजित किए जाएंगे, जहां देश के शीर्ष निशानेबाज़ एक बार फिर राष्ट्रीय गौरव के लिए चुनौती पेश करेंगे।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय