तीन देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को परिचय पत्र सौंपे

युगवार्ता    15-Dec-2025
Total Views |
ईरान के राजदूत डॉ. मोहम्मद फतहअली सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपना परिचय पत्र सौंपते हुए


नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में तीन देशों के राजदूतों से उनके परिचय-पत्र स्वीकार किए।

परिचय-पत्र सौंपने वालों में ईरान के राजदूत डॉ. मोहम्मद फतहअली, ब्रुनेई दारुस्सलाम की उच्चायुक्त सीती आर्नीफरिज़ा हाजी मोह्द जानी तथा फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेशिया के राजदूत जॉन फ्रिट्ज़ शामिल थे। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सभी राजदूतों का स्वागत किया और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags