
उधमपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। उधमपुर जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों के साथ मजालता तहसील के सोआन-मर्था क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गोलीबारी शुरू हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज किया, मौके पर छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब सुरक्षा बलों ने भी दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और अतिरिक्त बल मौके पर भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए सभी भागने के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह