वाराणसी में दिव्यांग क्रिकेट दिव्य शक्ति सुगम्य भारत ट्राफी 20 दिसंबर से

युगवार्ता    15-Dec-2025
Total Views |
ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी


—प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश यादव करेंगे उद्घाटन

वाराणसी,15 दिसंबर (हि.स.)। सुगम्य भारत अभियान को जन —जन तक पहुंचाने और जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के लिए छह राज्यों के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी वाराणसी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए दिव्य शक्ति सुगम्य भारत ट्राफी टूर्नामेंट 20 दिसंबर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थियेटर मैदान में आयोजित होगी। यह टूर्नामेंट 22 दिसंबर तक खेली जाएगी।

सोमवार शाम को यह जानकारी ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा और महासचिव डॉ संजय चौरसिया ने संयुक्त रूप से दी। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि पहले यह टूर्नामेंट मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में 16, 17 व 18 दिसंबर को खेली जानी थी। बीसीसीआई की ओर से इस दिव्यांग क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए कई खिलाड़ी मुंबई पहुंच गए हैं। जिस वजह से वाराणसी में आयोजित होने वाले दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट अब दिसंबर 20, 21 व 22 को होगा। पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। इसमें देश के जाने-माने पूर्व क्रिकेटरों के भी आने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Tags