नेशनल हेराल्ड मामले पर भाजपा का कांग्रेस पर वार, कहा- निचली अदालत का संज्ञान न लेना क्लीन चिट नहीं

युगवार्ता    16-Dec-2025
Total Views |
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया


नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। नेशनल हेराल्ड मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि निचली अदालत का संज्ञान लेने से इनकार करने का मतलब यह कतई नहीं है कि सोनिया गांधी-राहुल गांधी अपराध मुक्त हो गए है। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया से बातचीत में इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कानून हैशटैग पर नहीं चलता।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निचली अदालत की यह बर्खास्तगी प्रक्रियात्मक है, योग्यता पर आधारित नहीं है।

आरोपित के पक्ष में कोई निष्कर्ष नहीं है।

अदालत ने निर्दोषता, लेन-देन की वैधता या अपराध की आय की अनुपस्थिति की जांच नहीं की है।

उन्होंने कहा कि राउज ऐवन्यू कोर्ट ने बर्खास्तगी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मनी लॉन्ड्रिंग या एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की संपत्तियों के धोखाधड़ी पूर्ण अधिग्रहण से संबंधित आरोपों की योग्यता पर कोई फैसला नहीं सुनाया है।

प्राथमिक आपराधिक मामला, जो सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर निजी शिकायत से उत्पन्न हुआ था, जिसमें धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और विश्वासघात (आधारभूत अपराध) का आरोप लगाया गया था, अभी भी दिल्ली की अदालत में विचाराधीन है।

उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी को मूल मामले में तलब किया गया था और वे जमानत पर बाहर हैं। अदालत ने उन्हें इस मामले में दोषमुक्त नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सुबह राउज ऐवन्यू कोर्ट ने अप्रैल में ईडी द्वारा सोनिया-राहुल गांधी के साथ-साथ कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र का संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags