जयशंकर ने की इजरायली विदेश मंत्री से मुलाकात, सिडनी आतंकी हमले की निंदा की

युगवार्ता    16-Dec-2025
Total Views |
अपने समकक्ष से मुलाकात करते विदेश मंत्री


नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने मंगलवार को यरुशलम में इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार के साथ मुलाकात की।

इजरायल की यात्रा पर गये डॉ जयशंकर ने अपने समकक्ष के साथ ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बोंडी बीच पर हनुक्का उत्सव मना रहे यहूदी लोगों पर हुए आतंकी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद की इस साझा चुनौती से निपटने के दृढ़ संकल्प को दोहराया।

विदेश मंत्री ने अपने एक्स पर अपनी इस मुलाकात के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि हमने अपनी रणनीतिक साझीदारी और विभिन्न क्षेत्रों में इसके और विस्तार पर सार्थक चर्चा की। हमने क्षेत्रीय घटनाक्रम, गाजा शांति योजना और स्थायी और टिकाऊ शांति प्राप्त करने के प्रयासों पर भी अपने विचार साझा किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags