डब्ल्यूईएफ की बैठक अगले साल दावोस में, तीन केंद्रीय मंत्री और 5 मुख्यमंत्री होंगे शामिल

युगवार्ता    16-Dec-2025
Total Views |
दावोस बैठक का जारी लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 16 दिसंबर (हि.स)। स्विट्जरलैंड के खूबसूरत बर्फीले शहर दावोस में होने वाली 'विश्व आर्थिक मंच' (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में भारत ज़ोरदार मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार है। अगले महीने होने वाली इस बैठक में भारत की तरफ से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिवराज सिंह चौहान एवं प्रह्लाद जोशी के अलावा देश के पांच मुख्यमंत्री और 100 से ज्‍यादा शीर्ष कारोबारी भी शिरकत करेंगे।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से मंगलवार को बताया गया कि स्विट्जरलैंड के खूबसूरत बर्फीले शहर दावोस में अगले साल 19 से 23 जनवरी के बीच पांच दिवसीय वार्षिक बैठक में 60 राष्ट्राध्यक्ष समेत 130 देशों से तीन हजार वैश्विक नेता शिरकत करेंगे। बैठक में हिस्सा लेने वाले मुख्यमंत्रियों में महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के एन चंद्रबाबू नायडू, असम के हिमंत विश्व शर्मा, मध्य प्रदेश के मोहन यादव और तेलंगाना के ए. रेवंत रेड्डी शामिल हैं। इसके अलावा गुजरात के उप मुख्यमंत्री हर्ष रमेशभाई सांघवी भी शामिल होंगे।

इस बैठक का विषय 'संवाद की भावना' रखा गया है। बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी, टाटा समूह के एन. चंद्रशेखरन, भारती समूह के सुनील भारती मित्तल भी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पांच-दिवसीय सालाना बैठक के लिए दावोस जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags