नए श्रम कानूनों के समर्थन में आए बीएमएस समेत 16 श्रमिक संगठन

युगवार्ता    16-Dec-2025
Total Views |
'श्रम एवं रोजगार शिखर सम्मेलन 2025' में डॉ. मनसुख मंडाविया और अन्‍य


'श्रम एवं रोजगार शिखर सम्मेलन 2025' में डॉ. मनसुख मंडाविया और अन्‍य


नई दिल्‍ली, 16 दिसंबर (हि.स)। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) समेत 16 श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में अधिसूचित चार श्रम संहिताओं का मंगलवार को समर्थन किया। सरकार ने नए श्रम कानून को 21 नवंबर को अधिसूचित किया था।

नई दिल्‍ली में आयोजित 'श्रम एवं रोजगार शिखर सम्मेलन 2025' में ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने इस बात पर जोर दिया कि लेबर कोड्स के इच्छित लाभ देशभर के सभी श्रमिकों तक पहुंचें। सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया। सम्‍मेलन में चर्चा नवंबर में अधिसूचित किए गए चार लेबर कोड पर केंद्रित थी, जिसमें देशभर से 200 से ज़्यादा ट्रेड-यूनियन नेताओं, ट्रेड यूनियनों से जुड़े मज़दूरों, मालिकों के संगठनों के सीनियर प्रतिनिधियों और सोशल-सिक्योरिटी संस्थानों ने हिस्सा लिया।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार डॉ. मनसुख मंडाविया ने शिखर सम्‍मेलन के दौरान सभी श्रमिक संगठनों ने एक स्वर में नई श्रम संहिताओं की सराहना की। उन्होंने श्रमिकों के हित में श्रम संहिताएं लागू किए जाने के लिए प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रम संहिताएं के व्यापक जनजागरण का भी संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags