मॉस्को, 16 दिसंबर (हि.स.)। रूस ने जर्मनी के अंतरराष्ट्रीय प्रसारक डॉयचे वेले (DW) को ‘अवांछनीय संगठन’ घोषित कर दिया है। इस फैसले को डॉयचे वेले ने स्वतंत्र पत्रकारिता को दबाने की कोशिश करार दिया है।
रूस में ‘अवांछनीय संगठन’ की श्रेणी में आने वाली संस्थाओं पर कड़े कानूनी प्रतिबंध लगाए जाते हैं। ऐसे संगठनों को सहयोग देने या उनसे जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने पर रूस के कानून के तहत लंबी जेल सजा का प्रावधान है। सरकार का कहना है कि ये संस्थाएं देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और संवैधानिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाती हैं।
डॉयचे वेले की महानिदेशक बारबरा मासिंग ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि यह कदम प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति रूसी शासन की असहिष्णुता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि डॉयचे वेले को इस तरह के दबाव से चुप नहीं कराया जा सकता।
मासिंग के अनुसार, रूस में सेंसरशिप और प्रसारण पर रोक के बावजूद डॉयचे वेले की रूसी भाषा सेवा की पहुंच लगातार बढ़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संस्था यूक्रेन युद्ध समेत उन विषयों पर स्वतंत्र रिपोर्टिंग जारी रखेगी, जिनकी जानकारी रूस में सीमित है।
वहीं, रूसी संसद की एक समिति के प्रमुख वसीली पिस्कार्योव ने डॉयचे वेले पर रूस-विरोधी प्रचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उसके साथ किसी भी प्रकार का सहयोग कानूनी अपराध माना जाएगा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय