
अबू धाबी (यूएई), 16 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की नीलामी में मंगलवार को कई बड़े और चौंकाने वाले सौदे देखने को मिले। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 18 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा, जबकि मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को सिर्फ 2 करोड़ रुपये में हासिल कर सस्ते सौदे का फायदा उठाया। भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खेमे में चले गए।
पथिराना के लिए नीलामी की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने की, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) भी रेस में शामिल हो गई। डीसी और एलएसजी के बीच बोली 10.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। जब कीमत 15.80 करोड़ रुपये पर थी, तब केकेआर ने एंट्री लेते हुए पहले 16 करोड़ और फिर सीधे 18 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सौदा अपने नाम कर लिया।
श्रीलंकाई रफ्तार के सौदागर पथिराना ने अब तक 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31 विकेट लिए हैं, उनका औसत 18.25 का रहा है, जिसमें दो चार विकेट हॉल शामिल हैं। कुल टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 100 मैचों में 133 विकेट झटके हैं। आईपीएल में पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 32 मैचों में 47 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने 13 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे।
भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी, को राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा। बिश्नोई के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंततः बाजी राजस्थान ने मारी। बिश्नोई ने 42 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 61 विकेट लिए हैं, उनका औसत 19.37 का रहा है।
नीलामी का एक और बड़ा आकर्षण रहा जैकब डफी का सस्ता सौदा। मौजूदा चैंपियन आरसीबी ने न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज को 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। डफी इस साल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 2025 में 21 मैचों में 35 विकेट लिए हैं और वह 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिनके नाम 35 मैचों में 72 विकेट दर्ज हैं। कुल टी-20 करियर में डफी ने 156 मैचों में 178 विकेट चटकाए हैं।
इससे पहले नीलामी की शुरुआत ही धमाकेदार रही, जब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके साथ ही ग्रीन आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। ग्रीन के लिए पहले राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच कड़ी बोली चली, जिसमें राजस्थान लगभग 13 करोड़ रुपये पर बाहर हो गई। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली बढ़ाते हुए कीमत 25 करोड़ रुपये तक पहुंचा दी, लेकिन केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाकर उन्हें अपने पाले में कर लिया।
कैमरन ग्रीन ने अब तक 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 521 रन बनाए हैं और 12 विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 63 मैचों में 1,334 रन और 28 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 29 मैचों में 707 रन बनाए और 16 विकेट झटके हैं। चोट के कारण वह पिछले सीजन की नीलामी में हिस्सा नहीं ले सके थे।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे