भारत के हर्षल पाठक को नेपाल महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

युगवार्ता    16-Dec-2025
Total Views |
भारत के हर्षल पाठक


काठमांडू, 16 दिसंबर (हि.स.)। भारत के हर्षल पाठक को नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इसकी घोषणा मंगलवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने की। हर्षल पाठक आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में नेपाल महिला टीम का मार्गदर्शन करेंगे और खिलाड़ियों के विकास तथा टीम की तैयारी की जिम्मेदारी संभालेंगी।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने भरोसा जताया कि उनकी नियुक्ति से नेपाल महिला टीम के प्रदर्शन में मजबूती आएगी। इससे पहले हर्षल पाठक थाईलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम की कोच रह चुके हैं। नेपाल ने इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसके बाद पाठक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

हर्षल पाठक की कोचिंग में नेपाल महिला टीम अब आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 ग्लोबल क्वालीफायर में हिस्सा लेगी, जिसका आयोजन 18 जनवरी से 1 फरवरी तक नेपाल में ही किया जाएगा।

एशिया क्वालीफायर में उपविजेता रही थी नेपाल महिला टीम

इससे पहले इस साल नेपाल ने एशिया क्वालीफायर में उपविजेता रहकर ग्लोबल क्वालीफायर में जगह बनाई थी। मई में थाईलैंड में आयोजित इस टूर्नामेंट में थाईलैंड शीर्ष पर रहा था। एशिया को ग्लोबल क्वालीफायर के लिए दो स्थान मिले थे, जबकि अमेरिका क्षेत्र को केवल एक स्थान आवंटित किया गया था।

एशिया क्वालीफायर के अहम मुकाबले में नेपाल ने यूएई के 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत दर्ज की थी। कप्तान इंदु बर्मा ने 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और एक मैच शेष रहते हुए ग्लोबल क्वालीफायर का टिकट पक्का किया।

इससे पहले यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन बनाए थे। यूएई की ओर से एशा रोहित ओजा ने 39 रन बनाए, जबकि तीर्था सतीश (21), हीना होचंदानी (20) और लावण्या केनी (12) ने उपयोगी योगदान दिया।

नेपाल के लिए गेंदबाजी में मनीषा उपाध्याय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके। कबिता कुँवर ने 2 विकेट लिए, जबकि राजमती ऐरी को 1 सफलता मिली। इस अहम पांच विकेट की जीत के साथ ही नेपाल ने अपने शेष मैच के परिणाम से पहले ही क्वालीफिकेशन सुनिश्चित कर लिया था।

थाईलैंड ने इससे पहले रविवार को यूएई को 54 रनों से हराकर आठ अंकों के साथ ग्लोबल क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की कर ली थी, जबकि लगातार दो मुकाबले हारने के बाद यूएई टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags