
-खलीलाबाद में आयाेजित हुआ हिंदू सम्मेलन
संतकबीर नगर, 16 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। भारत की सांस्कृतिक जड़ें एक हैं, उपासना पद्धति अलग हो सकती है, लेकिन हमारे पूर्वज और मूल एक ही हैं। उन्होंने सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य को जीवन में उतारने का आह्वान किया।
संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले आज संतकबीर नगर के बड़गो, खलीलाबाद में आयाेजित हिंदू सम्मेलन काे मुख्य वक्ता के रूप में संबाेधित कर रहे थे। हिंदू समाज की एकता, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता महंत कबीर मठ मगहर के महंत विचार दास ने की। कार्यक्रम स्थल भगवा ध्वज व ताेरणद्वाराें से सजाया गया था।
सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने सामाजिक चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि अब समाज के सभी लोगों को सामाजिक समरसता को बढाना होगा और पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य को जीवन में उतारते हुए राष्ट्र के लिए जियें। उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है और संगठित समाज ही राष्ट्र को परम वैभव पर ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक जड़ें एक हैं। उपासना पद्धतियां अलग हो सकती है, लेकिन हमारे पूर्वज और मूल एक ही है। यहां राष्ट्र की रक्षा ही धर्म की रक्षा है, क्योंकि धर्म केवल पूजा-पाठ नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है।
सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस प्राचीन राष्ट्र को आधुनिक काल में परम वैभव पर ले जाने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने संघ संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार के विचारों को रेखांकित करते हुए स्पष्ट किया कि केवल व्यक्ति का अच्छा होना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसमें राष्ट्रबोध और समाज बोध होना भी आवश्यक है। व्यक्तिगत चरित्र से राष्ट्रीय चरित्र को लक्ष्य बनाकर ही संघ और शाखा की संकल्पना की गई है। हिंदू संगठनों में इस सम्मेलन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। सम्मेलन में साधु-संत, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी समेत आम जन की व्यापक सहभागिता रही।
सम्मेलन के मंच पर प्रभु श्रीराम की आकर्षक झांकी सजाई गई। वहीं छात्राओं द्वारा सुंदर रंगोली व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किया गया। प्राचार्या सुनीता त्रिपाठी ने सुन्दर ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किया। इस सम्मेलन से हिंदू समाज में नई ऊर्जा, जागरूकता और एकता का संदेश प्राप्त हुआ है। इस मौके पर क्षेत्र प्रचारक अनिल , प्रांत प्रचारक रमेश , सह प्रांत प्रचारक सुरजीत , प्रांत प्रचार प्रमुख सुनील , प्रांत प्रचारक प्रमुख अवधेश , विभाग प्रचारक रिषी , जिला प्रचारक धीरज समेत सम्मानित जनप्रतिनिधि के अलावा हजारों की संख्या में हिन्दू जनमानस की मौजूदगी रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी