नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। साहित्य अकादमी पुरस्कार-2025 के विजेताओं की घोषणा गुरुवार को की जाएगी।
साहित्य अकादमी की सचिव पल्लवी प्रशांत होलकर ने मंगलवार को बताया कि अकादमी 24 भारतीय भाषाओं में उत्कृष्ट पुस्तकों के लिए वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा प्रतिवर्ष करती है। वर्ष 2025 के पुरस्कार साहित्य अकादमी के कार्यकारी मंडल द्वारा अनुमोदित किए जाएंगे, जिसकी बैठक 18 दिसंबर को अकादमी मुख्यालय में आयोजित की गयी है।
उन्होंने बताया कि यहां के फिरोजशाह रोड स्थित साहित्य अकादमी के मुख्यालय रवींद्र भवन में बैठक के बाद अपराह्न 3 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पवन कुमार