राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वेल्लोर के श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर परिसर में ध्यान मंदिर का किया उद्घाटन

युगवार्ता    17-Dec-2025
Total Views |
President  Vellore Golden Temple


वेल्लोर, 17 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में स्थित श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर परिसर में निर्मित ध्यान मंदिर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत राष्ट्रपति ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना भी की।

आंध्र प्रदेश के तिरुपति से हेलीकॉप्टर मार्ग के माध्यम से राष्ट्रपति वेल्लोर स्थित श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर पहुंचीं। उनके आगमन पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवी, केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन, तमिलनाडु के हस्तशिल्प मंत्री गांधी, वेल्लोर जिला कलेक्टर सुभुलक्ष्मी, जिला पुलिस अधीक्षक मयिलवाकनन तथा वेल्लोर नगर निगम की मेयर सुझाता ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद राष्ट्रपति ने लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ध्यान मंडप का उद्घाटन किया और श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में दर्शन किए। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिए गए थे।

राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनज़र श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र को ‘रेड जोन’ घोषित किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था तमिलनाडु के विशेष सुरक्षा बल के नियंत्रण में रखी गई। मंदिर परिसर में दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई और पूरे श्रीपुरम क्षेत्र में लगभग 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के दौरे का कार्यक्रम निर्धारित है। इसी क्रम में वह बुधवार को तमिलनाडु पहुंचीं और वेल्लोर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Tags