राष्ट्रीय खेलों में नैनीताल की ईरा ने तैराकी में दिलाया उत्तराखंड को पहला पदक

युगवार्ता    18-Dec-2025
Total Views |
पदक प्राप्त करती ईरा रावत।


नैनीताल, 18 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 69वीं एसजीएफआई यानी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया-2025 राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ईरा रावत ने 50 मीटर तैराकी स्पर्धा में रजत पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। एसजीएफआई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में यह उत्तराखंड का पहला पदक है।

उल्लेखनीय है कि ईरा रावत नगर के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज में कार्यरत किरन रावत व देहरादून के व्यवसायी पिता विजेंद्र रावत की इकलौती पुत्री है और नैनीताल के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज की छात्रा रही हैं। वर्तमान में देहरादून में कक्षा नौ में पढ़ रही हैं। ईरा की सफलता में उनके प्रशिक्षक नीरज चौधरी, नीतेश राणा, शुभम कुमार, सर सिरीज रेडी मत्स्य इन्कॉरपोरेशन, जॉन क्रिस्टोफर बसावन गुड़ी एक्वेटिक सेंटर, उदय चौहान और भरत पुन्या का विशेष योगदान रहा है।

उनकी इस उपलब्धि से खेल जगत और शिक्षा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और शिक्षकों ने ईरा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Tags