
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी के सोमवार को संसद भवन परिसर में कुत्ता लेकर आने की घटना को संसद की गरिमा को भंग करने वाला बताया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च मंदिर होता है। उसकी अपनी एक गरिमा, प्रतिष्ठा और मर्यादा होती है। संसद के अंदर चाहे वो सांसद हो या सफाई कर्मचारी, सभी की प्रतिष्ठा होती है, क्योंकि हम सब किसी न किसी तरीके से जनता से जुड़े हुए हैं। रेणुका चौधरी स्वयं एक सम्मानित सांसद हैं। वह अपने कुत्ते को लेकर आई थीं। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, वह काटता नहीं है। काटने वाले अंदर बैठकर सरकार चला रहे हैं। उनका यह बयान सदन की गरिमा और मर्यादा को ठेस पहुंचाने की कोशिश है।
डॉ. पात्रा ने कहा कि आज भी और पहले भी कई बार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हम सबको ये कहा है कि चाहे संसद हो या संसद भवन परिसर, सांसद का व्यवहार, विचार और उसकी वाणी में गरिमा होनी चाहिए। कभी भी सदन की मर्यादा को धूमिल करने की चेष्टा किसी सांसद को नहीं करनी चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की उदासी इस हद तक है कि एक कांग्रेसी सांसद संसद में बैठे अपने ही साथियों के लिए ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। यहां तक कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी पहले तो इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि कुत्तों को संसद में आने की अनुमति नहीं है। बाद में उन्होंने सदन की ओर इशारा करते हुए अपमानजनक ढंग से कहा कि कुत्तों को भी अंदर आने की अनुमति है। ऐसा करके वह सरकार का अपमान कर रहे हैं। वह संसद में बैठे अपनी ही पार्टी के सदस्यों का अपमान कर रहे हैं। रेणुका चौधरी और राहुल गांधी, दोनों के बयानों से संसद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंची है। दुख होता है कि कांग्रेस की हताशा का स्तर ये हो सकता है कि उनके सांसद इस प्रकार की भाषा का प्रयोग संसद में बैठे अपने साथियों के लिए कर सकते हैं।
संचार साथी ऐप पर डॉ. पात्रा ने कहा कि इससे सरकार कोई जासूसी नहीं करना चाहती है। ये ऐप आपके मैसेज नहीं पढ़ सकता, आपके कॉल नहीं सुन सकता, ये आपके निजी डाटा तक नहीं पहुंच सकता। इसका काम सुरक्षा प्रदान करने का है, फ्रॉड को रोकने का है, चुराए हुए फोन को ट्रैक करने का है और उसे रोककर उसके मालिक तक पहुंचाने का है। जो लोग गलत सूचनाओं के हिमायती हैं, वे कभी नहीं समझ पाएंगे कि संचार साथी क्या है। संचार साथी मोबाइल फ़ोन पर एक रिपोर्टर की तरह है। यह संदिग्ध कॉल और धोखाधड़ी वाली कॉल की रिपोर्ट करता है। आप संचार साथी पर दुर्भावनापूर्ण लिंक की रिपोर्ट कर सकते हैं और अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। आजकल मोबाइल फ़ोन पर आईएमईआई की नकल की जा रही है, संचार साथी के ज़रिए इस नकल को रोका जा सकता है। आजकल यह बहुत ज़रूरी है।
उन्होंने कहा कि संचार साथी के ज़रिए 1.75 करोड़ धोखाधड़ी वाले मोबाइल कनेक्शन काटे गए हैं और 26 लाख से ज़्यादा नंबरों की पहचान करके उन्हें ट्रैक किया गया है। 7.5 लाख से ज़्यादा चोरी या गुम हुए मोबाइल फ़ोन उनके मालिकों को लौटाए गए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि संचार साथी को किसी भी अन्य एप की तरह आपके मोबाइल से हटाया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी