दूसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, मार्क वुड की जगह विल जैक्स शामिल

युगवार्ता    02-Dec-2025
Total Views |
विल जैक्स


सिडनी, 2 दिसंबर (हि.स.)। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स को चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। दूसरा टेस्ट गुरुवार से गाबा में डे-नाइट प्रारूप में खेला जाएगा।

विल जैक्स अब तक इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट खेल चुके हैं और 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट भी झटके थे। दूसरी ओर, मार्क वुड को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के बाद बाएं घुटने में दर्द महसूस हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट दो दिनों में ही आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली थी।

इंग्लैंड को भरोसा है कि जैक्स रेड-बॉल क्रिकेट में एक बार फिर अपना प्रभाव दिखा सकते हैं। बल्लेबाज ओली पोप ने जारी बयान में कहा, “सब जानते हैं कि वह कितने प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। पिछले कुछ वर्षों में उनका खेल काफी निखरा है। यह उनके रेड-बॉल करियर के लिए एक शानदार मौका है।”

पोप ने यह भी स्वीकार किया कि इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में कुछ दबाव झेलना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि “सफलता के कई तरीके होते हैं। जरूरत पड़ने पर गेंदबाजों का सामना धैर्य से करना होगा। हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का यहां रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन साथ ही वेस्टइंडीज ने पिछले दौरे में उन्हें हराया था, जो हमारे लिए सकारात्मक संकेत है।”

जैक क्रॉली को पर्थ में दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने के बावजूद टीम में बरकरार रखा गया है। कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स का मानना है कि टीम को अपने आक्रामक दृष्टिकोण पर कायम रहना चाहिए।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (दूसरा टेस्ट):

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags