भारतीय टीम में कोहली और रोहित की मौजूदगी नई नहीं, लेकिन टीम होगी मजबूत : बावुमा

युगवार्ता    02-Dec-2025
Total Views |
साउथ अफ्रीका के। कप्तान टेंबा बावुमा


रायपुर, 02 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा वाली भारतीय टीम से भिड़ना नया नहीं है, लेकिन उनकी मौजूदगी मेहमान टीम को और मजबूत बनाती है। पहले वनडे में कोहली के 52वें वनडे शतक और रोहित के 57 रनों की बदौलत भारत ने 17 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मैच बुधवार को रायपुर में खेला जाएगा।

बावुमा ने कहा, “इन दोनों खिलाड़ियों का शामिल होना निश्चित तौर पर भारत को मजबूती देता है। ये दोनों बेहद अनुभवी और कुशल खिलाड़ी हैं, जिनकी मौजूदगी से टीम को फायदा ही होता है। हम इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं।”

उन्होंने याद किया कि उन्होंने रोहित शर्मा को पहली बार 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेलते हुए देखा था, जब वे खुद स्कूल में थे।

उन्होंने कहा, “ये खिलाड़ी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं। इन्हें खेलते देखना और इनके खिलाफ खेलना कोई नई चुनौती नहीं है। ये विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं।”

बावुमा ने माना कि भारत के खिलाफ खेलना हमेशा रोमांचक

उन्होंने कहा, “हम कभी इनके हाथों चोटिल भी हुए हैं और कई बार अच्छा प्रदर्शन भी किया है। यह सब मिलकर सीरीज को और दिलचस्प बनाता है।”

‘ग्रोवेल’ विवाद पर बोले—मुझे कुछ स्पष्ट करने की जरूरत नहीं

दूसरे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड के ‘ग्रोवेल’ शब्द को लेकर हुए विवाद पर बावुमा ने कहा कि उन्हें कुछ भी स्पष्ट करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा “यह कोई ध्यान भटकाने वाली बात नहीं है और न ही इसे स्पष्ट करना मेरी जिम्मेदारी है।”

मार्को यानसन की जमकर तारीफ

बावुमा ने पहले वनडे में 39 गेंदों पर 70 रन बनाने वाले मार्को यानसन की जमकर सराहना की।

उन्होंने कहा, “एक ऑलराउंडर के तौर पर उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, उसने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया है। वह अभी युवा है, लेकिन उसके पास काफी अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और वह लगातार बेहतर होता जा रहा है।”

हार से नहीं चिंतित दक्षिण अफ्रीका

पहले वनडे में हार के बावजूद बावुमा ने टीम के प्रदर्शन को संतोषजनक बताया।

उन्होंने कहा,“हम सिर्फ 15-17 रन पीछे थे। भारत ने अच्छा खेला, उनके अनुभवी खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी निभाई, लेकिन हम भी बहुत पीछे नहीं थे।,”

टेस्ट सीरीज बढ़ाने की मांग

बावुमा, जिन्होंने अब तक कप्तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका को 12 में से 11 टेस्ट में जीत दिलाई है, ने कहा कि अधिक टेस्ट मैच होने चाहिए, खासकर शीर्ष टीमों के खिलाफ।

उन्होंने कहा, “भारत जैसी टीम के खिलाफ लंबी टेस्ट सीरीज होनी चाहिए थी। खिलाड़ी हमेशा अधिक क्रिकेट की मांग करते हैं, लेकिन यह फैसला बोर्ड और प्रबंधन का होता है।”

हल्के फुल्के अंदाज में उन्होंने जोड़ा, “हममें से कुछ खिलाड़ी अब उम्रदराज हो रहे हैं, इसलिए भारत के खिलाफ अगली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए हमें ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहिए!”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags