

डीके शिवकुमार के घर पहुंच कर मुख्यमंत्री ने साथ में किया नाश्तासंयुक्त पत्रकार वार्ता में मिलकर काम करने की बात दाेहराई गई
बेंगलुरु, 2 दिसंबर (हि.स.)। कनार्टक में सत्ता नेतृत्व परिवर्तन के भ्रम का दूर करने के लिए राज्य कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के घर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहुंचे और दाेनाें ने एक साथ नाश्ता किया। इसके बाद दाेनाें नेताओं ने एकजुटता का संदेश देते हुए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दाेहराई।
मंगलवार काे शिवकुमार के बेंगलुरु स्थित सदाशिवनगर स्थित आवास पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहुंचे। उनकी और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच लगभग एक घंटे तक चली बातचीत दोस्ताना माहौल में हुई। इस दाैरान नाश्ते में सिद्धारमैया ने घर के बने चिकन सूप और इडली का लुत्फ़ उठाया। बाद में दोनों नेताओं ने एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के भीतर असमंजस की अफवाहों पर विराम लगाया। पार्टी के अंदरूनी मामलों पर बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि डीके शिवकुमार और मैं आलाकमान के कहे अनुसार काम करेंगे। हम दोनों भाइयों की तरह काम कर रहे हैं। सत्ता नेतृत्व परिवर्तन संबंधी सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हमारे बीच कोई भ्रम नहीं है। यदि आलाकमान उन्हें बुलाएगा तो वे दिल्ली जाएंगे। वह बुधवार को मंगलुरु में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी वहां मौजूद रहेंगे और इस दाैरान वे उनसे बातचीत करेंगे। डीके शिवकुमार कब मुख्यमंत्री बनेंगे? के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि जब आलाकमान उन्हें बताएगा।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि आज अपने आवास पर मुख्यमंत्री का स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात है। हम कर्नाटक के विकास और जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को कावेरी स्थित मुख्यमंत्री आवास पर नाश्ते के दाैरान डीके शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया केसाथ बैठक हुई थी। उस बैठक के बाद भी दाेनाें नेताओं ने संयुक्त पत्रकार वार्ता कर मिलकर काम करने की बात कही थी। कांग्रेस नेता लगातार राज्य में नेतृत्व परिवर्तन काे लेकर हाे रहीं अटकलाें काे विराम देने की काेशिश कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा