एचपीसीए चुनाव : विजय कुमार उपाध्यक्ष और मनुज बने सचिव

युगवार्ता    20-Dec-2025
Total Views |
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के साथ एचपीसीए के पदाधिकारी।


धर्मशाला, 20 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के चुनावों में सर्वसम्मति से विजय कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया है जबकि सचिव पद पर मनुज की ताजपोशी हुई है। हालांकि अभी तक एसोसिएशन के अध्यक्ष को लेकर किसी का नाम सामने नहीं लाया गया है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर विक्रम ठाकुर और संयुक्त सचिव के पद पर विशाल शर्मा को जिम्मेदारी मिली है। वहीं अपैक्स सदस्य के लिए शिवेंद्र सिंह, डॉ आरएस राणा और शालेन्द्र सिंह के नाम पर मुहर लगी है। इन सभी के नामों की सर्वसम्मति से घोषणा शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में एचपीसीए की आयोजित 20वीं आम वार्षिक सभा (एजीएम) में कई गई जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने की।

बैठक में क्रिकेट और वित्तीय बजट पऱ विस्तृत चर्चा हुई और आने वाले वर्ष में क्रिकेट का हिमाचल में विस्तार हो और राष्ट्रीय स्तर पऱ हिमाचल टीम का प्रदर्शन उत्तम बने उसके लिए भी मंथन हुआ। बैठक में आगामी तीन वर्ष के लिए सर्वसम्मत से चुनी गई नई टीम की घोषणा की गई।

एचपीसीए की रजत जयंती पर होगा समारोह

इस दौरान बैठक में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में एचपीसीए के गौरवमयी 25 वर्ष की यात्रा को एक समारोह के रूप में आयोजित करने का निर्णय किया गया। बैठक में भारत और दक्षिण-अफ्रीका के मैच का सफल आयोजन करने के लिए आयोजक टीम और बीसीसीआई को भी इस स्टेडियम में मैच देने के लिए आभार व्यक्त किया गया ।

इस दौरान वीमेन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में हिमाचल से दो खिलाड़ियों के चयन पर बधाई दी गई।

बैठक में निवर्तमान सचिव अवनीश परमार, पूर्व सचिव सुमीत शर्मा, निदेशक सुरिंदर ठाकुर, दानवेदर, प्रेम ठाकुर, अरविन्द, संजय शर्मा, सदस्यों में कृपाल परमार, युधिष्ठर कटोच, सुरिंदर शर्मा, असीम अग्रवाल सहित मोहित सूद और अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।

क्रिकेट में अनुराग ठाकुर के योगदान को सराहा

एचपीसीए सदस्यों ने एसोसिएशन के 25 वर्षों के अनुकरणीय सफ़र के लिए अनुराग ठाकुर की जमकर सराहना की। सभी सदस्यों ने खड़े होकर अनुराग ठाकुर का अभिवादन किया और उन्हें हिमाचल क्रिकेट को प्रोत्साहित करने व बुलंदियों तक पंहुचाने की सराहना की। सभी सदयों ने प्रस्ताव पास किया कि अनुराग ठाकुर की वजह से हिमाचल का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। वहीं निवर्तमान सचिव अवनीश परमार को उनके कार्यकाल की सराहना स्वरूप शाल, टोपी व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Tags