विजय हजारे ट्रॉफी: पहले दो मैचों के लिए मुंबई टीम में शामिल हुए रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर करेंगे कप्तानी

युगवार्ता    20-Dec-2025
Total Views |
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा


मुंबई, 20 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मुकाबलों के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। टीम की कमान ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है। मुंबई की इस टीम में सरफराज़ खान, मुशीर खान और युवा बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी भी शामिल हैं। हालांकि, इस स्क्वॉड में अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल और आयुष म्हात्रे जैसे नाम नजर नहीं आए। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने कई नए चेहरों को मौका दिया है।

चिन्मय सुतार, जो 2019 में इंडिया इमर्जिंग टीम के लिए चार लिस्ट-ए मुकाबले खेल चुके हैं, को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज़ ईशान मुलचंदानी और तेज़ गेंदबाज़ ओंकार तरमाले को भी शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि ओंकार तरमाले को हाल ही में आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था।

टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ सिद्धेश लाड, विकेटकीपर हार्दिक तामोरे और स्पिन जोड़ी शम्स मुलानी व तनुष कोटियन भी मौजूद हैं, जो मुंबई के संतुलन को मजबूती देते हैं।

मुंबई को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को जयपुर में सिक्किम के खिलाफ करेगी। इसके दो दिन बाद 26 दिसंबर को मुंबई का सामना उत्तराखंड से होगा।

मुंबई की टीम (विजय हजारे ट्रॉफी):

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), रोहित शर्मा (पहले दो मैच), ईशान मुलचंदानी, मुशीर खान, अंगकृष रघुवंशी, सरफराज़ खान, सिद्धेश लाड, चिन्मय सुतार, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, ओंकार तरमाले, सिल्वेस्टर डी’सूजा, सैराज पाटिल, सूर्यांश शेडगे।

-------------

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags