हिमांशु जांगड़ा ने सबसे तेज़ संतोष ट्रॉफी गोल कर रचा इतिहास, पंजाब ने हिमाचल को 6-0 से हराया

युगवार्ता    20-Dec-2025
Total Views |
पंजाब की फुटबॉल टीम


नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब ने 71वीं संतोष ट्रॉफी अभियान की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज़ में करते हुए हिमाचल प्रदेश को 6-0 से करारी शिकस्त दी। हालांकि इस मुकाबले के असली हीरो मिनर्वा अकादमी के उत्पाद हिमांशु जांगड़ा रहे, जिन्होंने भारतीय फुटबॉल इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया।

तेज़तर्रार फॉरवर्ड हिमांशु जांगड़ा ने मैच शुरु होने के महज 35 सेकंड बाद गोल दागकर संतोष ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज़ गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस शुरुआती गोल ने मैच की दिशा तय कर दी और पंजाब ने शुरुआत से ही मुकाबले पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया।

हिमांशु यहीं नहीं रुके। उन्होंने मैच में एक और गोल दागकर अपना व्यक्तिगत स्कोर दोहरा किया और ब्रेस पूरी की। उनकी शानदार मूवमेंट, संयम और क्लिनिकल फिनिशिंग ने पूरे मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की रक्षा पंक्ति को परेशान किए रखा।

पंजाब की टीम ने इसके बाद भी आक्रमण जारी रखा और चार और गोल दागते हुए मैच पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा। टीम की हाई-प्रेसिंग, तेज़ ट्रांजिशन और आपसी तालमेल ने उनकी बेहतरीन तैयारी और टूर्नामेंट में मजबूत इरादों को साफ तौर पर दर्शाया।यह बड़ी जीत न केवल संतोष ट्रॉफी में पंजाब को एक आदर्श शुरुआत दिलाने वाली रही, बल्कि मिनर्वा अकादमी की टैलेंट पाइपलाइन के प्रभाव को भी उजागर करती है, जहां हिमांशु जांगड़ा ने देश के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट में आगे बढ़कर नेतृत्व किया।

ऊंचे आत्मविश्वास और मजबूत लय के साथ पंजाब की टीम अब आने वाले मुकाबलों में इस प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी, जबकि हिमांशु जांगड़ा का रिकॉर्डतोड़ गोल संतोष ट्रॉफी के समृद्ध इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags